चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के शकूराबाद में उपद्रवी तत्वों ने घर से थोड़ी दूर खड़ी पल्सर बाइक में आग लगा दी। बाइक जलकर नष्ट हो गई। घटना के पीछे चुनावी विवाद कारण बताया जा रहा है। वाहन स्वामी ने लेढ़ुआ पर चौकी में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शकूराबाद निवासी इनामुल्ला उर्फ धन्नु सरदार के घर में 22 मई को शादी थी। उन्होंने बताया कि शादी के दौरान दरवाजे पर भीड़ होने की वजह से उन्होंने अपनी पल्सर बाइक घर से 50 मीटर दूर खड़ी कर दी थी। रात दो बजे तक बाइक सही-सलामत वहीं खड़ी थी। सुबह जब अपनी बाइक लेने पहुंचे तो देखा कि किसी ने आग लगाकर जला दिया था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित की मानें तो ग्राम प्रधान व जिला पंचायत के चुनावी विवाद को कुछ लोगों ने उनकी बाइक फूंक दी। जिला पंचायत सदस्य जहागीर गुड्डू ने घटना को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपना काम सही ढंग से नहीं कर रही है। इसकी वजह से पीड़ितों को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है।