fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

समाज सेविका ने सीओ व एसएचओ को बांधी राखी, बहनों की सुरक्षा का लिया वादा

चंदौली। समाजसेविका डॉ सरिता मौर्य ने रविवार को सकलडीहा सीओ रामवीर सिंह और बलुआ थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को राखी बांधकर सभी बहनों की सुरक्षा का वादा लिया।


रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर जनपद चंदौली के सकलडीहा सीओ रामवीर सिंह और बलुआ थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य ने राखी बांधी। सीओ सकलडीहा ने कहा कि बहन डॉ सरिता मौर्य द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल की गई है। हम लोग घर से दूर ड्यूटी पर हैं। लेकिन बहन ने राखी बांधकर इस कमी को दूर किया। थाना प्रभारी बलुआ ने कहा कि डॉ सरिता मौर्य का कार्य हमेशा समाज के लिए सकारात्मक और रचनात्मक रहा है। पुलिस को ऐसी पहल से प्रेरणा मिलती है।

Back to top button