चंदौली। सोशल मीडिया पर सक्रिय करने वालों के लिए चंदौली पुलिस ने एक अपील जारी की है। दरअसल संचार के इससे सबसे सशक्त प्लेटफार्म पर सच्चाई से कहीं अधिक अफवाहें तैरती हैं, जो पुलिस और कानून व्यवस्था के लिए परेशानी का सबब बनती रहती हैं। ऐसे में चंदौली पुलिस ने यूजर्स से यह दरख्वास्त की है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म या किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार की राष्ट्र विरोधी, धार्मिक कट्टरपंथी या सामाजिक उन्माद फैलाने वाली बात न करें और ना ही इसे शेयर करें। पुलिस ने कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है, जिसपर अराजकता फैलाने वालों की शिकायत की जा सकती है। 9454417379 पर सूचना दे सकते हैं।
ये है चंदौली पुलिस की अपील