fbpx
क्राइमगोरखपुरराज्य/जिला

कलेक्शन एजेंट की आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर पांच लाख की छिनैती

संवाददाताः अभिमन्यु निषाद

गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के वरदायिनी हॉस्पिटल के समीप सीएमएस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से फिल्मी स्टाइल में छिनैती की। सूचना मिलते ही डीआईजी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
देवरिया के बघौचघाट निवासी नवनीत रामगढ़ ताल इलाके में किराए पर रह कर सीएमएस कंपनी में बतौर कलेक्शन एजेंट काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर नवनीत मंत्रा हॉयर और स्पेयर्स से रुपये का कलेक्शन कर एक पिट्ठू बैग में पांच लाख 28 हजार रुपये वरदायनी अस्पताल के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने जा रहे थे। अभी नवनीत बैंक के पास पहुंचे ही थे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उन्हें रोक लिया। अभी वे कुछ समझ पाते कि इससे पहले बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इससे उनकी आंखों में तेल जलन होने लगी। बदमाश उनका रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना पाकर डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र जे रविंदर गौड़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा विपिन ताडा, एसपी सिटी सोनम कुमार, क्षेत्राधिकारी कैंट जय प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। पुलिस कैश कलेक्शन एजेंट से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Back to top button