
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने शनिवार को इटवा चौराहा के पास शराब तस्कर को पकड़ा। उसके पास से बोरे में रखी 82 शीशी अवैध देसी शराब बरामद की गई। शातिर तस्कर विशुनपुरा गांव में मिलावटी शराब फैक्ट्री मामले में वांछित था। उसके ऊपर 15 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
सकलडीहा पुलिस को सूचना मिली कि शातिर तस्कर शराब की खेप के साथ इटवा चौराहा के रास्ते कहीं जाने की फिराक में है। इस पर कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा हमराहियों के साथ सटीक लोकेशन पर पहुंचे। वहां एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। शातिर तस्कर पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे धर-दबोचा। गिरफ्तार तस्कर की पहचान कोतवाली क्षेत्र के दीनदासपुर गांव निवासी डब्बू चौहान उर्फ सुरेश के रूप में हुई। पुलिस ने उसे कोतवाली लाकर पूछताछ की। तस्कर ने बताया कि तस्करी व मिलावटी शराब के अवैध धंधे में काफी दिनों से संलिप्त है। वह जनपद समेत बिहार में भी अवैध रूप से शराब ले जाकर बिक्री करता है। कोतवाल ने बताया कि आरोपित मिलावटी शराब फैक्ट्री मामले में भी वांछित था। उसके खिलाफ सकलडीहा व धानापुर थाना में चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने 15 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक भैरवनाथ, हेड कांस्टेबल संजीत कुमार सिंह व कांस्टेबल रामनिहाल रहे।