fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराजनीतिराज्य/जिला

चकिया सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में बंटा स्मार्टफोन, खिले चेहरे

REPORTER: तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधायक कैलाश आचार्य व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम पीपी मीणा ने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। स्मार्ट फोन के जरिए विद्यार्थी शिक्षा में तकनीकी व सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे शिक्षा रोचक होगी। वहीं नई-नई जानकारियां भी हासिल होंगी।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने को लेकर गंभीर है। इसलिए महात्वाकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। छात्र-छात्राएं इसका इस्तेमाल पढ़ाई के लिए करें। खासतौर से आनलाइन पढ़ाई में भी उन्हें काफी सहूलियत होगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सरकार के पहल की सराहना की। बोले, स्मार्ट फोन के जरिए विद्यार्थियों की पढ़ाई आसान हो जाएगी। इसके जरिए शिक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस दौरान कालेज के प्राचार्य, शिक्षक व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Back to top button