fbpx
वाराणसी

सिंगर हंसराज रघुवंशी ने वाराणसी में की अपने नए गाने की शूटिंग, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन

वाराणसी। सिंगर हंसराज रघुवंशी मंगलवार को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे। दअसल, हंसराज रघुवंशी अपने नए गाने जटा से निकले शिव की सवारी के लिए काशी में शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग से खाली होकर हंसराज रघुवंशी ने मंगलवार की भोर में बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई।

दर्शन करने के बाद बोले- ‘जीवन में लोगों को एक बार काशी अवश्य आना चाहिए। हंसराज रघुवंशी ने कहा- जो सुख शांति वैभव है वह इस तीनों लोक में और कहीं नहीं है। बाबा का दर्शन करके साक्षात आत्मा का परमात्मा से मिलन हो जाता है। हर हर महादेव’।

इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स कै साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। उनकी गंगा के उस पार की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

Back to top button