fbpx
वाराणसी

महाशिवरात्रि पर भक्तों के लिए 45 घंटे खुला रहेगा श्री काशी विश्वनाथ धाम, जानिये चार पहर की आरती का समय

वाराणसी। महाशिवरात्रि पर इस बार श्री काशी विश्वनथ का दरबार भक्तों लिए 45 घंटे खुला रहेगा। 18 फरवरी की भोर 2.15 बजे मंदिर के पट मंगला आरती के लिए खुलेंगे तो 19 की रात 11 बजे शयन आरती के बाद ही बंद होंगे। इस तरह भक्तों को लगातार 45 घंटे बाबा के दर्शन सुलभ होगा।

विवाह की रस्म के प्रतीक स्वरूप चार पहर बाबा का अलग- अलग रूप श्रृंगार कर पूजा आरती की जाती है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से बुधवार को महाशिवरात्रि पर पूजा-आरती की समय सारणी जारी की गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. सुनील कुमार वर्मा के अनुसार पर्व विशेष पर मंगला आरती 2.15 बजे शुरू होगी और 3.15 बजे तक चलेगी। इसके बाद 3.30 बजे दर्शनार्थियों के लिए पट खोल दिए जाएंगे।

मध्याह भोग आरती दोपहर 12 से 12.30 बजे तक चलेगी। रात 11 बजे से चार पहर की आरती शुरू होगी जो अगले दिन सुबह 6.15 बजे तक चलेगी। हर आरती से दस मिनट पहले शंख बजेगा और गर्भगृह में प्रवेश रोक कर पूजा की तैयारी की जाएगी। साल भर में यही एक समय है जब बाबा का कापट भक्तों के लिए रात भर खुला रहता है।

चार पहर की आरती
प्रथम पहर – रात 11 बजे से 12.30 बजे तक
द्वितीय पहर रात – रात 1.30 बजे से 2.30 बजे तक
तृतीय पहर – 19 की भोर तीन बजे से 4.25 बजे तक
चतुर्थ पहर – भोर पांच बजे से सुबह 6.15 बजे तक

Back to top button