fbpx
प्रयागराजराज्य/जिलाशिक्षा

शिक्षित बेरोजगारों को झटका, टीजीटी-पीजीटी परीक्षा 2020 का विज्ञापन निरस्त

प्रयागराज। खबर शिक्षित बेरोजगारों को थोड़ी निराश कर सकती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की 15508 भर्तियों का विज्ञापन निरस्त कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बैठक के बाद आपसी सहमति के आधार पर यह फैसला लिया। दरअसल एक ही लिखित परीक्षा में फ्रेश और तदर्थ अभ्यर्थियों को अंक देने के दो मापदंड अपनाने के फैसले को जायज नहीं पाया गया। साथ ही टीजीटी जीव विज्ञान को बाहर करने से भी अड़चन आई। हालांकि बोर्ड की बैठक में आंशिक बदलवों के साथ शीघ्र ही नया विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया गया।


माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की 15508 वैकेंसी का विज्ञापन जारी किया था। इसमें प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 12913 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पद थे। आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर तय की गई थी। भर्ती में पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों को दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया था। लेकिन भर्ती में जीव विज्ञान विषय को शामिल न किए जाने के काफी विरोध हो रहा था। जीव विज्ञान विषय बाहर करने से इस विषय के तदर्थ शिक्षक भी बाहर हो रहे थे जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में सभी तदर्थ शिक्षकों से नई भर्ती में आवेदन लेने के आदेश दिए थे। समस्या पर विचार करने के बाद भर्ती में टीजीटी जीव विज्ञान को शामिल करने पर सहमति बनी और जल्द ही नया विज्ञापन निकालने का निर्णय लिया गया। वर्तमान आनलाइन विज्ञापन को निरस्त करने की सूचना वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। हालांकि नए विज्ञापन में अब तक आनलाइन आवेदन करने वालों को दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा।


Leave a Reply

Back to top button