
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने तेज-तर्रार महिला आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर को सकलडीहा बीडीओ नियुक्त किया है। गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के तुरंद बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने विशुनपुरा पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। पंचायत भवन में भूसा भरा देख नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीओ पंचायत को फोर्स के साथ पंचायत भवन को खाली कराकर पंचायती कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।
सकलडीहा खंड विकास अधिकारी की कमान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर को सौंपी गई है। चार्ज संभातले ही गांवों में अभियान चलाकर जलभराव की समस्या को दूर करने के साथ नियमित रूप से साफ सफाई कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही शासन की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की भी बात कही। नवागत बीडीओ ने जिलाधिकारी के निर्देश पर विशुनपुरा गांव पहुंचकर मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया। मिनी सचिवालय में भूसा भरा होने पर नाराजगी जताते हुए पुलिस फोर्स के साथ तुंरत खाली कराने का निर्देश दिया। भवन की बेहतर ढंग से साफ सफाई व मरम्मत कराकर पंचायती कार्य शुरू कराने की बात कही। इस मौके पर नवागत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, एडीओ आईएसबी अभिषेक सिंह, जेई जगदीश प्रसाद, पवन दूबे, जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।