
चंदौली। सीओ सदर कुंवर प्रताप सिंह ने मंगलवार की देर रात मुगलसराय के गल्लामंडी में गुपचुप तरीके से छापेमारी की। सूचना मिली थी कि शहर के कुछ रसूखदार जुआ खेल रहे हैं। जिस मकान में फड़ बिछी थी वह आशीष जायसवाल का था। आशीष जायसवाला भी आठ हजार रुपये के साथ पकड़ा गया। अलीनगर और मुगलसराय पुलिस के हाथ लगे अन्य जुआरियों में नीरज अग्रहरि उर्फ मल्लू, राजेंद्र चाौहान, राजू चाौहान, विनोद जायसवाल, इस्लामपुर का जाहिद जमां, कालीमहाल निवासी कुणाल सोनी, रविनगर निवासी रघुवीर सिंह, मैनाताली निवासी राजेश जायसवाल, सर्कस रोड निवासी शेख नरुल्ला, कालीमहाल निवासी विक्की, दिनेश जायसवाल, मनोज कुमार, विरेंद्र खरवार, रविनगर निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ विक्की, कसाब महाल निवासी समीर शामिल हैं। फड़ से सात लाख दो हजार चार रुपयेे बरामद हुए।
