
चंदौली। धान खरीद को लेकर शासन की सख्ती बेअसर साबित हो रही है। धान के कटोरे में हालात और बिगड़ गए हैं। कुछ केंद्र प्रभारी शासन और प्रशासन की किरकिरी कराने पर तुले हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जो बबुरी क्षेत्र के सिकरी बनौली क्रय केंद्र का बताया जा रहा है। इसमें केंद्र प्रभारी किसान का धान खरीदने के बदले घूस लेते दिखाई दे रहे हैं। किसान ने केंद्र प्रभारी को सबक सिखाने के लिए खुद यह वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।
सिकरी क्रय केंद्र की यह घटना तो एक बानगी भर है। अधिकांश क्रय केंद्रों का यही हाल है। कहीं केंद्र बंद चल रहे हैं तो कहीं धान खरीद के बाद किसानों को भुगतान ही नहीं किया जा रहा है। अन्नदाता अपनी उपज के बेचने और बेचने के बाद भुगतान को लेकर परेशान हैं। ऐसे में क्रय केंद्र का वायरल वीडियो प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। इसे शर्मनाक नहीं तो और क्या कहेंगे। देखना यह है कि महकमा इस घटना को कितनी संजीदगी से लेता है।