जौनपुर। वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास मंगलवार की भोर में ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जिसमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल और मृतक दाह संस्कार के बाद पिकप से लौट रहे थे।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 112 वर्षीय धनदेई देवी के निधन के बाद खजुरा गांव निवासी दामाद लक्ष्मीशंकर ग्रामीणों के साथ दाह संस्कार के लिए शव को वाराणसी ले गए थे। मंगलवार की भोर में सभी पिकअप से वापस लौट रहे थे। भोर में तकरीबन साढ़े तीन बजे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार 38 वर्षीय रामश्रृंगार यादव, अमर बहादुर यादव 55, मुन्नीलाल यादव 39, इंद्रजीत यादव 45, कमला यादव 60, रामकुमार 62 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
1 minute read