fbpx
GK अपडेटराज्य/जिलालखनऊ

यूपी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहित सात जेलरों का तबादला

लखनऊ। कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग ने यूपी की जेलों में बेहतरी के मद्देनजर तबादले का चाबुक चलाया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहित सात जेलरों का स्थानांतरण कर दिया गया है। आदर्श कारागार लखनऊ के वरिष्ठ अधीक्षक आरएन पांडेय को केंद्रीय कारागार बरेली भेजा गया है। जिला कारागार चि़त्रकूट में कारापालक के रूप में तैनात एसपी त्रिपाठी को अधीक्षक जिला कारागार चि़त्रकूट बनाया गया है। अशोक सागर को केंद्रीय कारागार बरेली से जिला कारागार कासगंज, हर्षिता मिश्रा को जिला कारागार बरेली से जिला कारागार अंबेडकर नगर, एसके पांडेय को जिला कारागार रामपुर से जिला कारागार जौनपुर, विनय दुबे को जलिा कारागार बलिया से जिला कारागार बदायूं और लाल रत्नाकर सिंह को जिला कारागार हरदोई से जिला कारागार बिजनौर में नवीन तैनादी दी गई है।

Leave a Reply

Back to top button