वाराणसी। मानसून के साथ कड़क रही बिजली आफत बन टूट रही है। गुरुवार को पूर्वांचल में आकाशीय बिजली और तेज बरसात से मकान गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने या झुलसने की भी सूचना है। बलिया में तीन, आजमगढ़ में दो, गाजीपुर और जौनपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बलिया जिले में सिकंदरपुर में पतिया देवी और खजुरी में देवांती नामक महिलाओं की मिट्टी की दीवार गिरने से मौत हो गई। जबकि रसड़ा और बेल्थरारोड में दीवार गिरने से पांच लोग घायल हो गए। वहीं खरीद दियारे में आकाशीय बिजली की दज में आने से रामबारी निवासी अभय यादव की मौत हो गई। वहीं गाजीपुर में गहमर थाना क्षेत्र के कंसहरी गांव में कच्चा मकान टिनशेड पर गिर गया। इसके मलबे में दबकर अंश गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए। मीरजापुर के हलिया में बिजली गिरने से दो और चंदौली में आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति झुलस गया। आजमगढ़ में अतरारी गांव में मकान गिरने से सजनी नामक महिला की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। मझौंवा गांव में मकान के मलबे में दबकर उर्मिला देवी की जोन चली गई। वहीं जौनपुर में बरसात के चलते मकान गिरने से वृद्धा सहजा देवी की मौत हो गई। यहां आकाशीय बिजली से दो लोगों के झुलसने की भी सूचना है।
1 minute read