चंदौली। सैयदराजा थाना के बगही कुंभापुर गांव के समीप हाईवे पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। मृतक की शिनाख्त धानापुर निवासी अरविंद यादव के रूप में हुई।
थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि धानापुर निवासी अरविंद यादव रेलवे ट्रैक में मजदूरी करता है। रात्रि में संभवतः शौच के लिए निकला और ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नही है। पुलिस प्रकरण की छानबीन कर रही है।