fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता की अलख जगा रहे वरिष्ठ बीजेपी नेता

चंदौली। वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। खासकर कोविड टीकारण को लेकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। जन जागरूकता अभियान की इसी कड़ी में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद पर सुरेन्द्र सिंह सैनेटाइजर,ग्लब्स और मास्क का वितरण किया। साथ ही कोविड-19 टीकाकरण के बारे मंे लोगों को जानकारी दी। प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण बेहद जरूरी है। इसके लगवाने से किसी तरह का नुकसान नहीं होता बल्कि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगे इसके लिए जिले में कई सेंटर बनाए गए हैं। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाएं और जागरूकता फैलाएं।

Leave a Reply

Back to top button