fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली डीएम का गुस्सा देख सकपका गए अधिकारी, लगाई फटकार, कार्रवाई की चेतावनी

चंदौली। डीएम ईशा दुहन ने बुधवार को फिरोजपुर गांव में बन रहे आईटीआई कालेज का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी प्रगति और खराब निर्माण सामग्री देख डीएम गुस्सा हो गईं। संबंधित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। कहा सामान खराब मिला तो अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई तय है। साथ ही मौके पर मौजूद निर्माण सामाग्री का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने का निर्देश दिया।

शासन की ओर से फिरोजपुर में आईटीआई कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य को पूर्ण कराने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से जय बजरंग इंटर प्राइजेज को टेंडर दिया गया है। लेकिन लगभग एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। जबकि शासन की ओर से मार्च 2023 तक निर्माण कार्य पूरा करने की मियाद तय की गई है। डीएम ईशा दुहन ने औचक निरीक्षण करके प्रगति को परखा। इस दौरान कार्य में सुस्ती देख डीएम ने तत्काल मजदूरों की संख्या बढ़ाकर तय अवधि में निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण और अन्य अफसर मौजूद रहे।

गो आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

डीएम ने फिरोजपुर ‌स्थित गो आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। पशुओं में लंम्पी रोग का टीकाकरण कराने की जानकारी ली। इसके अलावा चारे, पानी और टीन शेड को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। चेताया कि संरक्षित पशुओं की देखभाल में खामी मिलने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Back to top button