fbpx
मिर्ज़ापुरराजनीतिराज्य/जिला

देखिए विधायक जी ने पब्लिक के बीच कैसे निकाल दी इंस्पेक्टर की हेकड़ी, दिखाया आईना


अमन तिवारी की रिपोर्ट

मिर्जापुर। नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने लापरवाह इंस्पेक्टर और दारोगा को जनप्रतिनिधि होने का मतलब समझाया। डंकिनगंज पुलिस चाौकी पर पुलिस द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए गए टीन शेड से आम लोग को हो रही परेशानी की शिकायत पर बुधवार को पहुंचे विधायक रत्नाकर मिश्रा ने दरोगा और कोतवाल की जम कर क्लास ली। दरोगा पर तो विधायक जी खासे नाराज दिखे। दरसल स्थानीय व्यापारियों ने दरोगा पर वसूली और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विधायक से शिकायत की थी। वही विधायक जी के तेवर के बाद सहमी पुलिस ने टीन शेड हटा कर मामले को रफादफा करने में ही भलाई समझी।

Leave a Reply

Back to top button