
चंदौली। तस्वीर न होती तो पुलिस उसी तरह मुकर जाती जैसे बड़े-बड़े मामलों को डकार जाती है। लेकिन पुलिसिया कार्यप्रणाली को जानने वालों के लिए यह तस्वीर चाौंकाने वाली कम दिलचस्प ज्यादा हो सकती है। तस्वीर बुधवार शाम सात बजे सदर कोतवाली परिसर के हेल्प डेस्क की है। जहां लोगों की सहायता के लिए पुलिसकर्मियों को बैठना चाहिए वहां स्वान (कुत्ता) आराम फरमा रहा है। शायद यह बात अच्छे से जानता है कि यहां पूरी रात आराम से कट जाएगी, उसे परेशान करने वाला कोई नहीं है।
लोेगों की सहायता के लिए थाना परिसरों में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। बात दीगर है कि यहां पुलिसकर्मियों के दर्शन यदा-कदा ही होते हैंै। जबकि बैठकों और निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान लगातार हिदायत देते रहते हैं कि हेल्प डेस्क को सक्रिय रखें। लेकिन इतने भर से समझ जाएं तो मातहत कैसे। बहरहाल सदर कोतवाली परिसर के हेल्प डेस्क पर लगी कुर्सी बैठे स्वान की तस्वीर पुलिसिया मुस्तैदी और कार्यप्रणाली को आईना दिखाने के लिए काफी है।