चंदौली। कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने 23 जनवरी तक जिले के सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखने के लिए आनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।
शासन ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पहले स्कूल 16 जनवरी तक बंद किए गए थे। 15 व 16 जनवरी को कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को कोरोना टीकाकरण के लिए बुलाया गया था। डीएम ने अब सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। 23 जनवरी तक सभी स्कूल-कालेज में पठन-पाठन बंद रहेगा। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई जारी रखने के लिए आनलाइन कक्षाएं संचालित होती रहेंगी। दरअसल, बच्चों पर भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। चंदौली में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन एक-दो बालकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। ऐसे में जिला प्रशासन किसी तरह की ढील के मूड में नहीं है।