
वाराणसी। काशी में होने वाले जी-20 सम्मेलन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए तैयारियां तेजी से शुरु कर दी गई हैं। सम्मेलन में वाराणसी आने वाले राष्ट्राध्यक्षों व राजदूतों का स्वागत स्कूली बच्चे करेंगे। शासन के निर्देश पर स्कूल कॉलेजों से लगायत विश्वविद्यालयों के छात्रों को भी जोड़ने की तैयारी चल रही है।
सम्मेलन के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए शैक्षिक संस्थानों में इवेंट, क्विज व पोस्टर, निबंध सहित विविध प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी। जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो कृष्ण कुमार सिंह ने सभी संकाय अध्यक्षों, विभागध्यक्षों, निदेशकों को इस संबंध में निर्देश दिया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई व सीआईएससीई बोर्ड के विद्यालयों को जी- 20 सम्मेलन का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है। इसके तहत विद्यालयों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, हस्तशिल्प मेला, कॉम्पटीशन कराने को कहा गया है। जी- 20 सम्मेलन में नगर के विशिष्टजनों के अलावा विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया जा सकता है।