चंदौली। मासूम बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले आरबीएस स्कूल के प्रबंधक शिवेंद्र सिंह और चालक तूफानी के खिलाफ एआरटीओ सर्वेश गौतम ने बबुरी थाने में एफआईआर दर्ज करने को तहरीर दी है। 15 साल पुरानी खटारा बस का परमिट और बीमा दोनों ही जांच में फेल पाए गए हैं। बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा गांव के पास बच्चों को लेकर जा रही बस के पलटने के बाद प्रशासन में खलबली मची है।
चकिया ब्लाक के कम्हरिया ककोरिया में संचालित आरबीएस स्कूल की ट्रेवलर बुधवार को छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी। गोगहरा गांव के पास वाहन पलट गया। लगभग एक दर्जन बच्चे, चालक और दो स्टाफ चोटिल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। एआरटीओ डा. सर्वेश गौतम भी मौके पर पहुंच गए। जांच में पता चला कि वाराणसी में पंजीकृत वाहन का परमिट अगस्त 2023 और बीमा सितंबर 2023 में ही समाप्त हो चुका है। 15 वर्ष पुराना वाहन चलने योग्य नहीं था बावजूद उसमें बच्चे ढोए जा रहे थे। एआरटीओ ने बताया कि स्कूल प्रबंधक और चालक बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।