fbpx
ख़बरेंचंदौली

प्रधानमंत्री यशस्वी प्रवेश परीक्षा का आयोजन, चयनित छात्रों को मिलेगी 1.25 लाख छात्रवृत्ति

चंदौली। सरकार ने पिछड़ा वर्ग के छात्रों की मदद की पहल की है। इसके लिए प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स अवार्ड की शुरूआत की गई है। विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री यशस्वी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें चयनित छात्रों को 1.25 लाख तक छात्रवृत्ति मिलेगी।

 

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि मेधावी छात्रों के लिए बेहतर मौका है। कक्षा नौ व 10 में पढ़ने वाले छात्रों को 75 हजार व 11 व 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 1.25 लाख तक छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके लिए http://yet.nta.ac.in पर आनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के लिए पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र अर्ह माने जाएंगे। परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन के लिए एक्टिव मोबाइल नंबर, आधार नंबर, आधार लिंक बैंक खाता और आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

 

जानिएं तिथियां

आवेदन के लिए 27 जुलाई से 26 अगस्त तक का समय निर्धारित है। 27 से 31 अगस्त तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है। पांच सितंबर को प्रवेश पत्र जारी होगा। वहीं 11 सितंबर को परीक्षा होगी। मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा।

Back to top button