fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

chandauli news: देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा का सैयदराजा विधान सभा में जोरदार स्वागत, 29 नवंबर को चकिया पहुंचेगी

चंदौली। देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा (samajwadi-padayatra) रविवार को सैयदराजा विधानसभा (Sayyadraja Vidhansabha) पहुंची। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जमुरना गांव में में पदयात्रा के नायक अभिषेक यादव सहित पदयात्रियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक ने पार्टी और नेताजी की नीतियों को सैयदराजा विधानसभा के कोने-कोने तक पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस दौरान अभिषेक यादव ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पिछले नौ अगस्त से समाजवादी पदयात्रा सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के निर्देश पर निकाली जा रही है। समाजवादी साथी विधानसभा में लोगों से मुलाकात कर सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताने का काम कर रहे हैं। यह सिलसिला अनवरत 64 दिनों से चल रहा है। कहा कि सैयदराजा इस कड़ी की 50वीं विधानसभा है। सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों से देश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार चाहे तो एक दिन में महंगाई नियंत्रित कर ले। लेकिन गरीब व मध्यम वर्गीय तबका सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। सैयदराजा विधानसभा में समाजवादी पदयात्रा जमुरना से शुरू होकर वर्दीसांड़ा, आवाजापुर, शहीदगांव व डेढ़ावल होते हुए डेढगांवा, कमालपुर, जनौली, सिलौटा से होकर माधोपुर स्थित नेताजी की कुटिया पहुंची, जहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम पहले से तय था। इस अवसर पर अंजनी सिंह, प्रशांत सिंह यादव, राजेश त्यागी, अखिलेश सिंह, सोलू सिंह, मंसूर आलम, महातीम बिन्द, अमित उपाध्याय, रामजनम यादव, नंदकुमार राय, गणेश गुप्ता, रमेश सिंह, छोटू सिंह, बिपिन यादव बिक्कू आदि उपस्थित रहे।

चकिया विधानसभा में 29 नवंबर को निकलेगी पदयात्रा
चकिया (Chakiya) नगर स्थित निर्भयदास हनुमान जी मंदिर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनारायण यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें आगामी निकाय चुनाव व 29 नवंबर को चकिया विधानसभा में निकलने वाली देश बचाओ देश बनाओ पदयात्रा को लेकर चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा देश बचाओ देश बनाओ पदयात्रा शुरू की गई है। 29 नवंबर को पदयात्रा देर शाम चकिया विधानसभा में प्रदेश करेगी। ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पदयात्रा में शामिल होना है तथा कार्यक्रम को सफल बनाना है। इस दौरान अजय गुप्ता, मुस्ताक अहमद खान, दशरथ सोनकर, सुभाष खरवार, राकेश मोदनवाल, महेंद्र सिंह, रमेश गुप्ता, प्रीतम जयसवाल, बब्बन सिंह यादव, अपसाद खान, रामकृत एडवोकेट, शान्तनु जायसवाल, मृत्युंजय पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Back to top button