मिर्जापुर। अपना दल एस पर सवर्ण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को विंध्य सवर्ण मंच के कार्यकर्ताओं ने सांसद अनुप्रिया पटेल के कार्यालय के बाहर पर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि अपना दल एस ने नेता ने वोट के आधार प्रश्न पूछ था कि ब्राह्मण और क्षत्रियों में कौन सी जाति गंदी है। इससे यह दर्शाता है कि अपना दल सवर्ण विरोधी मानसिकता से ग्रसित है। आरोप लगाया कि संसद में भी सांसद केवल ओबीसी से संबंधित प्रश्न पूछती हैं। केबी कालेज के उपाध्यक्ष प्रतीक पांडेय ने कहा मैं अपना दल के छात्रमंच से केबी कालेज से चुनाव जीता था। लेकिन इन सभी के सवर्ण विरोधी मानसिकता की वजह से ही मैंने अपना दल से दूरी बना ली। जबकि इनको समझना चाहिए कि कोई भी जाति गंदी नहीं होती। सभी जातियां सुंदर होती हैं। सभी धर्म सुंदर होते हैं। इसलिए भारत विश्व का सबसे सुंदर राष्ट्र है। आप बोलने को स्वतंत्र हैं लेकिन इस तरह से नहीं कि हम सभी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे। अधिवक्ता प्रतीक पाण्डेय ने कहा कि अगर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं करती हैं तो हम सभी आत्मदाह करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर आयुष त्रिपाठी, हर्षित मिश्र, तन्मय तिवारी, शिवराज शर्मा, मनीष सिंह बघेल, विपिन तिवारी आदि मौजूद रहे।
1 minute read