fbpx
वाराणसी

वाराणसी : साड़ी कारोबारी के अपहरण की आशंका, पतंग लेने बोलकर निकला, फिर फोन पर हुई 8 लाख की मांग

वाराणसी। भेलूपुर निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम नाम के व्यक्ति की अपहरण का मामला सामने आया है। साड़ी कारोबारी के बेटे फैजान ने शनिवार देर रात भेलूपुर थाने में अपने पिता के अपहरण होने की तहरीर दी है। सूचना मिलने पर डीसीपी काशीजोन आरएस गौतम भी थाने पहुंचे। पुलिस की चार टीमें गठित कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस को महमूद आलम के मोबाइल की आखिरी लोकेशन फुलपुर में मिली है।

पतंग लेने बोलकर निकले और वापस नहीं लैटे
जानकारी के अनुसार, भेलूपुर के गौरी गंज निवासी महमूद आलम की अपने ही घर में साड़ी की गद्दी है। बेटे फैजान ने बताया कि महमूद आलम स्कूटी लेकर शनिवार को 3 बजे पतंग लेने निकले थे। बताया कि देर शाम बजे महमूद का कॉल आया और उन्होंने कहा कि उन्हें 8 लाख रुपये की जरुरत है, इंतजाम करो, कुछ पूछने से पहले ही फोन कट गया। दोबारा कॉल करने पर फोन ऑफ बताने लगा। कॉल पर आवाज से महमूद काफी परेशान लग रहे थे।

देर शाम आया फोन और 8 लाख की मांग
कुछ देर बाद ही पिता का दोबारा फोन आया कि तुरंत आठ लाख रुपये का इंतजाम करो और फिर फोन कट हो गया। फैजान को आशंका है कि पिता को किसी ने अगवा कर लिया है। फिरौती के रूप में आठ लाख रुपये की मांग की जा रही है।

अज्ञात युवती महमूद से आई थी मिलने
पुलिस की पूछताछ के दौरान बेटे फैजान ने ये भी बताया कि शुक्रवार दोपहर के समय एक युवती घर के बाहर आई थी। पिता से मुलाकात की और फिर चली गई। पिता से पूछा तो उन्होंने कुछ बताया नहीं और बात को टाल दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है। कारोबारी के मोबाइल नंबर को ट्रेस कराया जा रहा है। सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button