चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के जनौली गांव में सरकारी बोरे में गेहूं डंप करने और बिचैलियों की मिलीभगत के मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने रविवार की शाम संभावित स्थलों पर पुलिस के साथ छापेमारी की। हालांकि इसमें बिचैलियों की भूमिका तो सामने नहीं आई लेकिन सरकारी बोरों के अवैध वितरण का मामला पकड़ में आया। एसडीएम ने ढोढ़िया के सहकारी समिति सचिव के खिलाफ एफआईआर का निर्देश दिया है। पूर्वांचल टाइम्स ने इस खबर को तथ्य के साथ प्रसारित किया, जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एक्शन में आए।
कमालपुर क्षेत्र के जनौली गांव में कई स्थानों पर सरकारी बोरे में भरकर गेहूं डंप किया गया था। वीडियो जारी होने के बाद पूर्वांचल टाइम्स ने इसे प्रसारित किया। सकलडीहा एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम के साथ गांव में छापेमारी की। किसानों से पूछताछ के साथ ही पंजीकरण से संबंधित कागजात देखे। गेहूं तो किसानों का था लेकिन सहकारी समिति के बोरों का गांव में इस तरह से वितरण गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा था। एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि जांच में सभी किसानों के पास उनका वैध गेहूं क्रय संबंधी टोकन पाया गया। लेकिन सरकारी कट्टों का इस तरह वितरण नियम विरुद्ध है। संबंधित सहकारी समिति सचिव के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं।