वाराणसी/मेरठ। साल 2019 में मेरठ में तैनाती के दौरान चोरी की गाड़ी चलाने के मामले और वाराणसी के कैंट थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में वांटेड यूपी पुलिस के बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित कुमार को मेरठ में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
अमित कुमार के ऊपर कुल 15 केस दर्ज है। मेरठ पुलिस ने सितम्बर 2022 में अमित कुमार के ऊपर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी ने भी पूर्व एसएसपी मंजिल सैनी से मिलकर घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। अब पुलिस को सूचना मिली थी आरोपी अमित अपने घर में रह रहा है। तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया।
2020 में वाराणसी की क्राइम ब्रांच शाखा में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार के खिलाफ मथुरा निवासी एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। एसएसपी से हुई इस शिकायत पर जांच के बाद तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक ने इंस्पेक्टर अमित को निलंबित कर दिया था। साथ ही उसे खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर महिला थाने पर केस दर्ज करवाया था।
महिला का आरोप था 2012-13 में मथुरा में तैनाती के दौरान अमित कुमार ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और निजी पलों को कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद महिला की अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देने लगा। विरोध करने पर पीड़िता ने इंस्पेक्टर पर पिटाई करने का भी आरोप लगाया था।