
चंदौली। जिले में 15 व 16 अक्टूबर को दो दिन पीईटी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा सुबह व शाम की दो पालियों में होगी। इसके लिए 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। ऐसे में पुलिस विभाग ने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। जीटी रोड पीडीडीयू नगर समेत अन्य मार्गों पर आटो, टोटो व चार पहिया वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। एंबुलेंस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।
चकिया तिराहा डायवर्जन
चंदौली की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को, जिन्हें वाराणसी जाना है, उन्हें डायवर्ट कर गोधना चौराहा होते हुए एनएच-२ से रामनगर-सामनेघाट होते हुए भेजा जाएगा। यह प्रतिबंध सभी प्रकार के मालवाहक, बस, जीप, मैजिक, आटो, ई-रिक्शा पर लागू रहेगा। परीक्षार्थियों को लेकर आने वाले वाहन इस शर्त के साथ छोड़े जाएंगे कि परीक्षार्थी को केंद्र पर छोड़कर वाहन दोबारा नगर के बाहर जाकर कहीं खड़ा किया जाएगा।
चकिया तिराहा मानसरोवर के पास डायवर्जन
चकिया तिराहे से डायवर्जन होने पर कुछ आटो-ई रिक्शा लोको कालोनी और मानसरोवर तालाब से होते हुए जीटीआर ब्रिज से कस्बे में प्रवेश करते हैं, उन्हें चकिया तिराहा मानसरोवर से वापस चकिया तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
दामोदरदास पोखरा डायवर्जन
समस्त प्रकार के मालवाहक का पूर्ण रूप से नगर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आटो ई-रिक्शा, जिसमें ट्रेन यात्री अथवा अभ्यर्थी होंगे, उन्हें ही नगर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
पड़ाव चौराहा डायवर्जन
पड़़ाव चौराहा से होते हुए गुजरने वाले समस्त वाहन, जिन्हें चंदौली अथवा आगे जाना है, उन्हें रामनगर-कटरिया होते हुए चंदौली जाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
लंका मैदान डायवर्जन
वाराणसी की तरफ से आने वाले ट्रकों को लंका मैदान में ही रोका जाएगा। इसके लिए चंदौली पुलिस वाराणसी कमिश्नरेट यातायात पुलिस से पत्राचार करेगी।
चंदासी मंडी
चंदासी मंडी में बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले ट्रकों को व्यवस्थित तरीके से सड़क किनारे खड़ा कराने और परीक्षार्थियों के आवागमन के दौरान ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिए स्थानीय चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।