fbpx
वाराणसी

बनारस से लखनऊ तक चलेगी रोडवेज की राजधानी एक्सप्रेस बसें, बाबतपुर एयरपोर्ट से होगा संचालन

चार से पांच घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ

वाराणसी। वाराणसी से लखनऊ ट्रैवेल करने वालों के लिए रोडवेज की यात्रा अब और आसान होने वाली है। दरअसल रोडवेज नए साल पर राजधानी एक्सप्रेस बसों की शुरुआत कर रहा है। राजधानी एक्सप्रेस बसों के संचालन के लिए शासन ने दौ सौ करोड़ के प्रस्ताव को अनुमति दी है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा के मुताबिक जिले से राजधानी तक बसों का संचालन जल्दी शुरू की जाएगी है।

अधिकारियों के अनुसार, जिले से राजधानी के बीच नॉनस्टॉप बसों का संचालन किया जाएगा। वाराणसी जोन में छह जिले आते हैं। सभी जिलों से लखनऊ के बीच बसों का संचालन कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। नॉनस्टॉप बसों का संचालन शुरू होने पर वाराणसी से लखनऊ की करीब आठ घंटे की दूरी चार से पांच घंटे में पूरी की जा सकेगी।

यहां से चलेंगी रोडवेज बसें
बाबतपुर एयरपोर्ट से रोडवेज बसों के संचालन किया जाएगा। यात्री यही से बसों की जानकारी लेने के साथ टिकट भी खरीद सकेंगे। रोडवेज प्रबंधन से बातचीत के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बस संचालन को हरी झंडी दे दी है। रोडवेज प्रबंधन के मुताबिक टूरिस्ट्स की सुविधा के लिए यहां हेल्प डेस्क कम टिकट काउंटर भी खोला जाएगा।

Back to top button