fbpx
rail newsचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News : पुराने रोडवेड बस स्टैंड का अस्तित्व होगा समाप्त, बनेगी चार मंजिला ड्राइवर लाबी, लिफ्ट समेत तमाम सुविधाएं रहेंगी, डीआरएम ने किया निरीक्षण

रंधा सिंह

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित पुराने रोडवेज स्टैंड की जमीन पर ट्रेन डाइवर लाबी का निर्माण कराया जाएगा। पांच करोड़ की लागत से बनने वाले चार मंजिला भवन में लिफ्ट समेत तमाम सुविधाएं रहेंगी। लाबी का निर्माण होने से लोको पायलट को सहूलियत होगी। इसको लेकर डीआरएम ने जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों संग चर्चा की।

दरअसल, रेलवे ने अपनी जमीन रोडवेज को लीज पर दी थी। लीज की अवधि अब समाप्त हो रही है। ऐसे में रेलवे ने यहां ट्रेन ड्राइवर लाबी का निर्माण कराने की योजना बनाई है। पांच करोड़ की लागत से चार मंजिला इमारत का निर्माण कराया जाएगा। इसका नक्शा आदि तैयार कर लिया गया है। डीआरएम ने जमीन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ सभी बिंदुओं पर चर्चा की। अभी तक ड्राइवर लाबी प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित थी। उसे अब यहां स्थानांतरित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम दिलीप कुमार सीनियर, कोऑर्डिनेशन वारिस नयन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button