fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, जानिए चंदौली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

चंदौली। बारिश से बेहाल जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। मौसम छह अक्टूबर तक खराब रहेगा। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। गुरुवार को पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। इससे धान की फसल को लाभ हुआ, लेकिन निचले इलाकों में जलजमाव व कीचड़ से परेशानी हुई।

बुधवार को दिन में धूप खिली रही। इससे गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। रात में मौसम अचानक बदला और बूंदाबादी शुरू हो गई। बारिश का दौर रुक-रुककर पूरी रात जारी रहा। वहीं गुरुवार को दिन में भी कभी हल्की तो कभी तेज बरसात होती रही। इससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। फसलों के लिए बारिश संजीवनी का काम कर रही है। धूप व गर्मी की वजह से लगने वाले तमाम रोगों का खतरा फिलहाल टल गया है। हालांकि किसानों को सावधानी बरतने की जरूरत है। ज्वार-बाजरा और अरहर के खेत में जलनिकासी की व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर लें। सब्जी की फसल और पशुओं की देखभाल सही ढंग से करें। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी कृष्णमुरारी पांडेय ने बताया कि दो से छह अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान औसत अधिकतम तापमान 32 से 34 और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस से मध्य रहेगा। आर्द्रता 92 से 97 फीसद तक रहेगी।

Back to top button