fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हाईटेक हुई रेवसा आईटीआई, 13 ट्रेड में पढ़ाई, केंद्रीय मंत्री ने उच्चीकृत संस्थान का किया लोकार्पण

चंदौली। रेवसा स्थित राजकीय आईटीआई अब माडल आईटीआई हो गई है। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने माडल आईटीआई उच्चीकरण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां का रविवार को लोकार्पण किया। माडल आईटीआई में अब 13 ट्रेड में पढ़ाई होगी। इसमें चार ट्रेड टाटा की ओर से स्थापित किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर सरकार के कार्यों व नीतियों का बखान किया।

 

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चंदौली में अब मॉडल/हाईटेक आईटीआई है। वर्तमान में 13 ट्रेड में यहां पढ़ाई हो रही है। चार ट्रेड टाटा की ओर से स्थापित किए गए हैं। कहा कि पहली बार एक्जाम वाराणसी की बजाय इसी संस्थान में कराया गया। इस समय आईटीआई में 416 बच्चे पंजीकृत हैं। पिछले कुछ महीने के अंदर लगभग 2500 छात्र/छात्राओं को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार दिया गया। उन्होंने कहा कि चंदौली पांच विकसित लोकसभा सीटों में शामिल हो गया है। केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में काम कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सरकार आपके द्वार भावना का साकार रूप है। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने जनपद के अन्य विकास कार्यों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उच्चीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। इस दौरान सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह व अन्य जनप्रतिनिधिगण,प्राचार्य मॉडल आईटीआई रेवसा एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

 

 

 

Back to top button