fbpx
वाराणसी

Varanasi News : PM मोदी की भतीजी बताकर रिटायर्ड कर्नल को लगाया चूना, हड़प लिए 21 लाख

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उन्हीं के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को पीएम की भतीजी बताकर रिटायर्ड कर्नल से 21 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर पूरा पैसा IPL में हार जाने की बात कहकर फोन बंद कर दिया। रिटायर्ड कर्नल की तहरीर पर कैंट थाने में ठग महिला समेत 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पटेल नगर कालोनी नदेसर निवासी रिटायर्ड कर्नल उपेंद्र राघव ने कैंट पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि पूर्व परिचित बलिया निवासिनी कोमल पांडेय ने वेरोनिका मोदी नाम की महिला से फोन पर परिचय कराया। आरोप है कि वेरोनिका मोदी नाम की महिला ने स्टॉक मार्केट में अच्छे रिटर्न का झांसा देकर रमेश शर्मा नामक व्यक्ति के खाते में 21 लाख रुपये ट्रांसफर कराया और तय समय में रिटर्न के नाम पर 18 लाख का एक जाली चेक भी बनवाकर वाट्सएप पर भेजा।

इसकी जानकारी होने पर जब पैसा वापसी की मांग करने लगे तो उसने खुद को प्रधानमंत्री की भतीजी बताते हुए पैसे लौटाने से मना कर दिया। हालांकि इस मामले में पीएमओ से पत्राचार किया गया तो वहां से इस तरह के किसी भी सम्बन्धी के न होने का जवाब मिला। रिटायर्ड कर्नल उपेंद्र की तहरीर पर महिला समेत दो के खिलाफ कैन्ट पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Back to top button