चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः पशुओं की इयर टैगिंग में देरी पर नाराज हुए सीडीओ, अफसरों को लगाई फटकार

चंदौली। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्याे की समीक्षा की। गो आश्रय स्थलों में संरक्षित पशुओं की इयर टैगिंग में देरी पर अफसर को कड़ी फटकार लगाई। सुमंगला योजना के तहत आवेदन लंबित होने पर भी नाराजगी जताई। चेताया कि लापरवाह अफसरों के खिलाफ शासन को पत्र भेजा जाएगा।
सीडीओ ने मातहतों से स्पष्ट कहा कि शासन से संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति के लिए अफसर पूरी निष्ठा से कार्य करें। लंबित कार्यों पर विशेष ध्यान देते हुए अविलंब पूर्ण कराएं। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। उन्होने नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य अधूरा होने पर अफसरों से नाराजगी जताई और अवशेष कार्य को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की इयर टैगिंग का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि गो आश्रय स्थलों में पर्याप्त चारा रखने के लिए भूसा क्लेक्शन के कार्य में तेजी लाएं। साथ ही आश्रय स्थलों में पशुओं की पर्याप्त सुरक्षा, संरक्षा, लू से बचाव तथा चारा पानी का प्रबंध होना जरुरी है। उन्होने अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर जोर दिया। इसके अलावा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए। आधार, पेंशन सत्यापन, कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदन का सत्यापन तेज करने पर जोर दिया। इस दौरान कृषि उपनिदेशक विजेंद्र सिंह, पीडी सुशील कुमार, बीएसए सत्येंद्र कुमार, सीवीओ एके वैश्य, डीएसओ डीपी सिंह, डीएसटीओ डा. राजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!