
लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच शासन ने शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की आरक्षण सूची जारी कर दी है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने आगामी चुनावों की आरक्षण अधिसूचना जारी करते हुए आरक्षण व्यवस्था की ब्यौरा दिया है। पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित हैं। जबकि ओबीसी के लिए 27, अनुसूचित के 16 और महिलाओं के लिए 12 पद आरक्षित किए गए हैं। पूर्वांचल की अधिकांश सीटें महिला, अनुसूचित और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण अध्यक्ष बनने का ख्वाब सजाए बैठे बाहुबलियों और धनबलियों का सपना भी टूटा है।
पूर्वांचल की सीटों के आरक्षण पर नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे डा. महेंद्र नाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र चंदौली सीट भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो गई है। इसके अतिरिक्त मिर्जापुर सीट अनुसूचित जाति, आजमगढ़ और बलिया अन्य पिछड़ा वर्ग, मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र और जौनपुर की सीट महिला केे लिए आरक्षित है। हालांकि भदोही जिले की अध्यक्ष पद की सीट अनारक्षित है। चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर में अध्यक्ष बनने की जुगत में लगे बाहुबलियों और धनबलियों का सपना भी चकनाचूर हुआ है। सीट अनारक्षित होने के बाद इन जिलों में शायक उस तरह की जद्दोजहद देखने को नहीं मिलेगी जैसी की उम्मीद की जा रही थी।