
चंदौली। शासन स्तर से ब्लाक प्रमुख पद की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। बुधवार को जिला प्रशासन ने चंदौली के सभी नौ ब्लाकों का वर्गवार आरक्षण जारी कर दिया। नौगढ़ ब्लाक अनुसूचित जाति स्त्रियां, शहाबगंज अनुसूचित जाति, चन्दौली पिछड़ा वर्ग स्त्रियां, नियामताबाद पिछड़ा वर्ग, चकिया पिछड़ा वर्ग, बरहनी सामान्य स्त्रियां, धानापुर अनारक्षित, सकलडीहा अनारक्षित और चहनियां ब्लाक प्रमुख का पर भी अनारक्षित किया गया है।