
चंदौली। मुगलसराय तहसील कार्यालय में भी रजिस्ट्री हो सकेगी। क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। बिलरीडीह स्थित स्थानीय तहसील में ही रजिस्ट्री दफ्तर खोल दिया गया है। बुधवार को स्टाम्प व पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान रजिस्ट्री में होने वाले बदलाव के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री कार्यालयों में कैशलेस सिस्टम लागू होगा। इससे निबंधन प्रक्रिया में तेजी भी आएगी साथ ही पारदर्शिता भी बनी रहेगी। निबंधन कार्यालयों को हाइटेक किया जा रहा है। अब लोगों को नगदी लेकर नहीं आना होगा। रुपयों का ट्रांसफर आनलाइन ही किया जाएगा। इसका ट्रायल चल रहा है। जमीन के मुआयना के लिए अब आनलाइन व्यवस्था की जा रही है। इससे लोगों को आसानी से दस्तावेज उपलब्ध हो जाएंगे। बताया कि प्रारंभिक तौर पर प्रदेश के तीन जिलों में नई प्रणाली लागू की जाएगी। प्रयोग सफल रहा तो पूरे प्रदेश में इसे लागू कर दिया जाएगा। मुगलसराय तहसील में निबंधन कार्यालय न होने से क्षेत्र के 205 गांव के लोगों को जमीन की खरीद-बिक्री के लिए सदर उपनिबन्धन कार्यालय जाना पड़ता था। स्थानीय स्तर पर रजिस्ट्री शुरू होने से सहूलियत होगी। एडीएम अतुल कुमार, एसडीएम विजय नारायण सिंह, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, राणा प्रताप सिंह, तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया, सब रजिस्टार बीबी सिंह मौजूद थे।