जौनपुर। कानपुर का बिकरू कांड तो याद होगा। कुछ भ्रष्ट पुलिस अफसरों के लालच ने न सिर्फ विकास दुबे जैसे अपराधी को जन्म दिया बल्कि आठ पुलिसकर्मियों की बलि ले ली। विभाग जबतक चेतता देर हो चुकी है। बिकरू कांड खाकी के दानम पर लगा ऐसा दाग है जिसकी कालिख दशकों तक नहीं छूटने वाली। पुलिस और अपराधी के बीच सांठ-गांठ का ऐसा ही एक मामला जौनपुर जिले में देखने और सुनने को मिल रहा है। जिला बदर अपराधी और पीके यादव और केराकत इंस्पेक्टर के बीच बातचीत का आडियो वायरल होकर सुर्खियों में है। इसमें इंस्पेक्टर साहब न सिर्फ अपराधी से गिरफ्तारी का अनुरोध कर रहे हैं बल्कि उसे पुलिस के एक्शन की पूरी जानकारी दे रहे हैं। बातचीत पंचायत चुनाव के समय की है। बहरहाल यह आडियो महकमे के उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच चुका है और इसमें जांच भी बैठा दी गई है।
वायरल आडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह पुचायत चुनाव के समय का है। जिला बदर अपराधी पीके यादव से केराकत इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह हाजिर होने को कह रहे हैं ताकि उनका गुड वर्क हो जाए। उसे यह भी बता रहे हैं कि सावधान रहो पुलिस सादे ड्रेस में घर के आस-पास घूम रही है। कभी भी दबिश दी जा सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि आडियो को खुद अपराधी ने ही लीक किया है। बहरहाल यह शर्मनाक वाकया एसपी तक पहुंच चुका है। अपर पुलिस आधीक्षक ने बताया कि सीओ केराकत को मामले की जांच सौंप दी गई है। शिकायत की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।
1 minute read