
चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित प्लांट डिपो कारखाना में कार्यरत रेलकर्मी के शास्त्री कालोनी मोड़ स्थित आवास का ताला तोड़कर चोरों ने 10 लाख के आभूषण व 1.20 लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के लोग वाराणसी गए थे। उसी दौरान आवास खाली पाकर चोरों ने माल पार कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने मौका-मुआयना किया।
दयाशंकर सिंह प्लांट डिपो कारखाना में ड्यूटी करते हैं। उनका इलाज वाराणसी स्थित एपेक्स अस्पताल में चल रहा है। घर के लोग अस्पताल गए हुए थे। दूसरे दिन वापस लौटे तो देखा कि आवास का पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। वहीं तीन आलमारियों के लाक टूटे हुए थे। घर में बेड पर सामान बिखरा था। यह देखकर उनके होश उड़ गए। आलमारी में देखा तो उसमें रखा 10 लाख रुपये कीमत के आभूषण व 1.20 लाख रुपये नकदी गायब थे। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही।