fbpx
ख़बरेंचंदौली

जानिए चंदौली में कब से कब तक बंटेगा राशन, अनाज के साथ नमक, सोयाबीन तेल और चना भी मिलेगा

चंदौली। शासन के निर्देश पर कार्डधारकों में राशन का वितरण 25 से 31 अगस्त के मध्य किया जाएगा। कोटेदारों को अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में निर्धारित मात्रा में अनाज वितरित करने का निर्देश दिया गया है। कार्डधारकों को अनाज के साथ ही नमक, सोयाबीन व चना भी दिया जाएगा।

 

 

जानिए कितना मिलेगा राशन

जिलापूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्डधारकों में जुलाई माह के राशन का वितरण किया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन मिलेगा। इसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल शामिल है। वहीं पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट दो किलो ग्राम गेहूं व तीन किलो चावल मिलेगा। कार्डधारकों को गेहूं का दो रुपये प्रति किलोग्राम व चावल के लिए तीन रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से भुगतान करना होगा।

 

नमक, सोयाबीन आयल व चना मिलेगा

कार्डधारकों को जून माह का नमक, सोयाबीन व चना मिलेगा। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति कार्ड निश्शुल्क एक किलो आयोडीनयुक्त नमक, रिफाइंड सोयाबीन आयल व साबूत चना दिया जाएगा। ऐसे में कार्डधारक निर्धारित अवधि के अंदर कोटेदार से राशन जरूर प्राप्त कर लें।

 

छूटे हुए लोगों को मोबाइल ओटीपी से मिलेगा राशन

डीएसओ ने बताया कि निर्धारित अवधि के अंदर कोटेदार से राशन न प्राप्त करने वाले कार्डधारकों को 31 अगस्त को मोबाइल ओटीपी के जरिए राशन दिया जाएगा। बताया कि कार्डधारकों से पाश मशीन पर अंगूठा लगवाकर आधार प्रमाणीकरण के जरिए राशन दिया जाता है। छूटे हुए लाभार्थियों के लिए मोबाइल ओटीपी की व्यवस्था की गई है। इसमें कार्डधारक से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगी। इसके आधार पर कोटेदार पाश मशीन से राशन का वितरण करेंगे।

Back to top button