fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, दो CO, 23 दारोगा व इंस्पेक्टर इधर से उधर

चंदौली। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने को एसपी हेमंत कुटियाल ने तबादले का चाबुक चलाया है। थानों पर लंबे समय से तैनात 23 इंस्पेक्टर और दारोगा को इधर से उधर किया गया है। चकिया सीओ का भी तबादला कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी चकिया जगतराम कन्नौजिया को क्षेत्राधिकारी यातायात व कार्यालय सर्किल मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि क्षेत्राधिकारी सर्किल मुख्यालय रहीं प्रीती त्रिपाठी को क्षेत्राधिकारी चकिया बनाया गया है। हालांकि सीओ चकिया रहे जगतराम कन्नौजिया की गिनती अच्छे अधिकारियों में होती है। इन्होंने अपनी कार्यप्रणाली से जनता में महकमे की बेहतरीन छवि बनाई। अपराध नियंत्रण में भी कारगर योगदान दिया।

यह भी पढ़ेंः पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल करने वाले सिपाही ने एसपी व सीओ पर लगाया सनसनीखेज आरोप

23 दारोगा व इंस्पेक्टर बदले

एसपी ने थानों, चाौकी और लाइन में तैनात दारोगा और इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सुरेंद्र यादव को पुलिस लाइन से थाना चंदौली, धर्मेंद्र कुमार पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी डेढ़ावल सकलडीहा, हरिकेश सिंह पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी कस्बा चकिया, मनोज कुमार राय पुलिस लाइन से थाना कंदवा, अवध बिहारी यादव पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी लौंदा अलीनगर, लक्षमण सिंह, पुलिस लाइन से थाना नौगढ़, धनराज सिंह, पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी महुअर कला बलुआ, संतोष कुमार ़ित्रपाठी पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय, राजनारायण पांडेय थाना धीना से थाना अलीनगर, अशोक कुमार तिवारी थाना कंदवा से चाौकी प्रभारी कूड़ाबाजार मुगलसराय, दीपक कुमार चाौकी प्रभारी आलू मिल से थाना सैयदराजा, लालमुनी पेशी अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन से प्रभारी 1090, मधुसूदन राय चाौकी प्रभारी कस्बा चकिया से थाना इलिया, संतोष कुमार चाौकी प्रभारी कचहरी चंदौली से थाना चकिया, देवेंद्र कुमार साहू थाना चंदौली से थाना बबुरी, महफूज खां थाना धानापुर से थाना नौगढ़, राजकुमार पांडेय थाना मुगलसराय से थाना सैयदराजा, सत्यनारायण शुक्ला चाौकी प्रभारी लौंदा अलीनगर से थाना सैयदराजा, अखंड प्रताप सिंह चाौकी प्रभारी डेढ़ावल से चाौकी प्रभारी कचहरी चंदौली, जयकरन सरोज थाना इलिया से थाना बलुआ, श्रीकांत पांडेय चाौकी प्रभारी कूड़ा बाजार से चाौकी प्रभारी आलूमिल अलीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त चंद्रदेव राम को थाना सकलडीहा से हटाया गया है जबकि रामनयन यादव को थाना चकरघट्टा से हटाकर नई तैनाती दी गई है।

Leave a Reply

Back to top button