fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

रामनगर गंगा पुल पर कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा, खुद देख लीजिए

रिपोर्टः खुशी सोनी

चंदौली। रामनगर गंगा घाट पर बने पुल पर लगे पोल कभी भी गंभीर हादसे का सबब बन सकते हैं। कई पोलों के नट खुल चुके हैं जो नदी में या पुल पर गिर कर जानमाल का बड़ा नुकसान कर सकते हैं। पुल के रख-रखाव को लेकर महकमा किस कदर गंभीर है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। भारतीय युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इस समस्या की तरफ जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया है।


चंदौली और वाराणसी जनपदों के जरिए हजारों लोगों के आवागमन का माध्यम बना रामनगर का गंगा पुल रख-रखाव के अभाव में खतरे का वाहक बनता जा रहा है। दरअसल पुल पर लगे लोहे के विशाल पोलों को खड़ा करने के लिए लगाए गए नट या तो पूरी तरह खुल चुके हैं या निकलने की कगार पर हैं। यह पुल 24 घंटे व्यस्त रहता है और हजारों वाहन इसपर होकर गुजरते हैं। जाहिर सी बात है कि दबाव बढ़ने पर पोल कभी भी गिर सकते हैं। ऐसे में बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। इस समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा जो चिंताजनक है। बहरहाल भारतीय युवा मोर्चा ने इस समस्या को जिम्मेदारों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना टाली जा सके।

Leave a Reply

Back to top button