fbpx
चंदौलीराजनीति

चंदौली में बोले राकेश टिकैत, पूर्वांचल को सूखाग्रस्त घोषित करे सरकार, गांव-गांव जाकर बताएंगे अग्निपथ स्कीम की खामियां

चंदौली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार की शाम चंदौली पहुंचे। बिहार जाते समय पीडीडीयू जंक्शन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने जुलाई में अल्प वर्षा को देखते हुए पूर्वांचल को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की।

भाकियू नेता किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार जा रहे थे। इसी दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर मीडिया से बात कही। उन्होंने कहा कि चंदौली धान उत्पादन के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार बारिश नहीं हुई। इससे किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया। कमोवेश यही स्थिति पूर्वांचल के अन्य जिलों व बिहार के कुछ जिलों की भी है। ऐसे में सरकार को इन जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए। उन्होंने अग्निपथ स्कीम को लेकर सरकार को घेरा। कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को अग्निपथ स्कीम की खामियां बताएंगे। किसानों के हक की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।

Back to top button