चंदौली। भाकियू की ओर से मंगलवार को मुख्यालय पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। आरोप लगाया कि किसान तानाशाह हो गई है और किसानों को भूमिहीन बनाना चाहती है। युवा ट्रैक्टर, टैंक व ट्वीटर चलाना सीखें।
उन्होने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को गुजरात माडल का सपना दिखा रही है। अडानी को मुफ्त में जमीनें दी जा रही हैं। किसानों को भूमिहीन करने का कुचक्र रचा जा रहा है। किसानों के हित में आंदोलन किया गया था। सरकार ने एमएसपी (अधिकतम समर्थन मूल्य) बनाने का वादा किया था, लेकिन किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री ने संगठन से बात करना उचित नहीं समझा। यदि किसान अपने हक के लिए खड़े नहीं होंगे तो सरकार की साजिश का शिकार होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि चंदौली में भी कई गांव के किसानों की जमीनों को छीनने का प्रयास हो रहा है। ऐसे में सभी किसानों को संगठित होकर महापंचायत करने की जरूरत है। धरती का सीना चीर कर अन्न उपजाने वाले किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है। गूंगी बहरी सरकारों को जगाना होगा। इस दौरान भाकियू के मंडल प्रवक्ता मणिदेव चतुर्वेदी, विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, सतीष सिंह चौहान, रंकज सिंह, जितेंद्र तिवारी, सत्यनारायण राजभर आदि मौजूद रहे।