
वाराणसी। चंद्रा चौराहे के पास रेलवे क्रॉसिंग संख्या-21 पर 150.96 करोड़ रुपये में रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 800 मीटर होगी। इसके बनने से चंदौली और बनारस के बीच यातायात व्यवस्था और सुगम हो जाएगी। राजकीय सेतु निगम ने सर्वे करने के साथ डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। चंद्रा चौराहे से बलुआघाट मार्ग स्थित चौराहे के पास आरओबी बनने से जहां यातायात व्यवस्था सुगम होगी वहीं क्रॉसिंग बंद होने से राहगीरों को होने वाली परेशानी भी दूर होगी।
जिला प्रशासन के जरिए प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी है, जिससे जल्द से जल्द बजट मिल सके। सेतु निगम सर्वे करने के साथ रेलवे बोर्ड, राजस्व और वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए पत्र लिखेगा। जिले में कई आरओबी ऐसे हैं, जो 24 घंटे में से 8 से 10 घंटे तक बंद रहते हैं। आरओबी बंद होने के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी कुछ लोग वहां, से गुजरने का प्रयास करते हैं। इससे दुर्घटना भी होती है।
इसी के चलते वहां आरओबी बनाने का निर्णय लिया गया है। राजकीय सेतुन निगम ने संजा-रामेश्वर मार्ग (लोहता-चौखंडी) समपार संख्या-13, बाबतपुर-चौबेपुर मार्गा कादीपुर स्टेशन के पास समपार संख्या-12 C और वाराणसी -प्रयागराज मार्ग (मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग) स्थित मिल्की चक में समपार संख्या- 10A आरओबी बनाने का प्रस्ताव मुख्याल भेजा है।
वाराणसी से चंदौली का राह होगी आसान
वाराणसी से चंदौली जाने के लिए राजघाट पुल, सामने घाट, बलुआघाट और चंद्रावती में पीपा पुल है। बलुआघाट से चंदौली के चकिया, धानापुर, सकलडीहा समेत कई क्षेत्र के लोगों का आवागमन अधिक होता है। इसी तरह वाराणसी के सारनाथ, मुनारी, चोलापुर आदि क्षेत्र के काफी संख्या में लोग चंदौली जाते हैं। चंद्रा चौराहे के पास आरओबी बनने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा।