fbpx
rail newsचंदौली

Railway News : चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण 12 ट्रेनें रद्द, सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने लिया निर्णय  

चंदौली। उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में संभावित चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर रेलवे ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया है। इस तूफान के कारण प्रभावित क्षेत्रों में संभावित नुकसान और असुविधा को देखते हुए 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इसकी जानकारी दी।

 

रद्द की गई ट्रेनों का विवरण

  1. गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल (24 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)
  2. गाड़ी संख्या 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)
  3. गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल (24 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)
  4. गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (24 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)
  5. गाड़ी संख्या 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)
  6. गाड़ी संख्या 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस (26 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)
  7. गाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी (23 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)
  8. गाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी (25 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)
  9. गाड़ी संख्या 15227 एसएमभीबी बेंगलूरू-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)
  10. गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (23 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)
  11. गाड़ी संख्या 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)
  12. गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस (25 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान)

 

Back to top button