चंदौली। जिले में पेट्रोल पंपों पर घटतौली और कालाबाजारी की जांच के लिए सोमवार को अफसरों की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान बिछिया में एक पेट्रोल पंप पर हवा भरने की मशीन खराब मिली। इस पर संचालक पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया। छापेमारी से पंप संचालकों में खलबली मची रही।
जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह व सदर एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में कर्मियों की टीम ने सबसे पहले बिछियां स्थित मेसर्स राजगोविंद फिलिंग सेंटर पर जांच की। इस दौरान वाहनों में हवा भरने के लिए लगाई मशीन बेकार मिली। वहीं शौचालय में भी गंदगी थी। इस पर अफसरों ने संचालक पर दस हजार रुपये का जुर्माना ठोका। इसके बाद छीतों स्थित मेसर्स महावीर कार्गाे फिलिंग स्टेशन की जांच की। यहां अनियमितता नहीं पाई गई। टीम ने मेसर्स कर्मा फ्यूल्स की भी जांच की, लेकिन सब कुछ ठीक मिला। दरअसल, पेट्रोल पंपों पर तेल भरने में घटतौली व मानक के अनुरूप सुविधाएं न होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पेट्रोल पंपों की जांच के लिए जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की थी। संबंधित एसडीएम, सीओ व तेल कंपनी के अधिकारियों को भी टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में टीम सक्रिय हो गई है। पिछले दिनों चार पेट्रोल पंपों की जांच की थी। उस दौरान दो पेट्रोल पंपों पर गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की गई थी। टीम की सक्रियता की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों में खलबली मची है। पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर पेट्रोल पंप संचालक पर जुर्माना लगाया गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा। कमियां मिलने पर कार्रवाई तय है।