fbpx
वाराणसी

Varanasi News : डिवाइडर से टकरा कर पलट गई कार, रिटायर्ड फौजी की मौत

वाराणसी। लालपुर- पाण्डेयपुर थाना अंतर्गत बावनविघा रिंग रोड के पास सोमवार रात डिवाइडर से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में कार सवार रिटायर फौजी पांडेयपुर निवासी अनिल कुमार सिंह उर्फ सुनील की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार सिंह दो लोगों के साथ शादी समारोह से घर लौट रहे थे। अनिल कुमार सिंह फरवरी में मेडिकल यूनिट पुणे सेना से रिटायर हुए थे। दो भाइयों में अनिल छोटे थे। बड़े भाई वीरेन्द्र प्रताप सिंह भी दिसम्बर में सेना से रिटायर हुए हैं। पिता विद्यासागर सिंह भी फौज में थे।

अनिल के साथ कार में बैठे कालोनी के बालक जायसवाल व चिंटू भी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Back to top button